
मेरठ। – शाइनिंग स्टार्स क्लब ने अपनी सभा 25 दिसंबर बुधवार को सिज़्ज़लिंग 2025 के रूप में होटल 22 बी पर आयोजित की। सभा की शुरुआत शालू गुप्ता ने कार्यकारणी सदस्यों के साथ प्रार्थना से की। नीलिमा ने सबका स्वागत किया। मंजू और शालू ने मंच संचालन किया। अर्चना और भावना ने सबको डांस के लिए आमंत्रित किया। प्रियंका और पारुल ने बंपर तंबोला खिलाया। वही आशा ने गेम्स खिलाए, सपना और शैली ने कैटवॉक कराई। सीमा नेहा ने डांस किया। सुषमा और निशा ने सबको गिफ्ट दिए। अनेक हास्य नाटिका सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर शालू गुप्ता ने क्लब के मेम्बरों सहित सभी देश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाए दी। सबने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया। क्लब के सभी सदस्यों ने ब्लैक एंड महरूम ड्रेस पहन कर डांस किया। इस अवसर पर दीपा, संतोष, रूपाली, श्वेता सहित क्लब की अन्य सदस्य उपस्थिति रही।