बुलंदशहर: सिकंदराबाद में सरिया चोर गैंग के चार शातिरो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



सिकंदराबाद – आज कल चोरों के होंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं की नयी-नयी तरकीब लगाकर योजनावद्व तरीके से लूट चोरी छैनैती जैसी वारदातों को अंजाम दे डालते है ओर पुलिस लगातार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। ऐसा ही एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के गांव साँवली गांव का सामने आया है इस गांव में सरिया चोर गिरोह के चार सदस्यों को 30 लाख रुपये के सरिया सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिकन्दराबाद पुलिस सी0ओ पूर्णिमा सिंह ने बताया की बीती रात को जब हमारी पुलिस टीम औद्योगिक क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी तभी सूचना मिलने पर साँवली गांव में पार्किंग की आड़ में चोरी के सरिया से भरे टैक्टर व ट्रक खड़े मिले तो पुलिस ने इन सरिया चोरों की तलाश में जुट गये ओर तलाश करने पर सरिया चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया इसने पूछताछ में इनका नाम ड्राईवर शाहनवाज,मनोज नितिन, बिलाल बताया ओर बताया की इनके द्वारा अंबा स्टील कंपनी के एक ट्रक ड्राईवर की मिलीभगत से नया सरिया चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।ओर बताया की पुलिस ने इन चारों सरिया चोरों को गिरफ्तार कर लिया ओर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जा रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share