युवक पर चाकू से हमला

PU

गुरुग्राम। गोपाल नगर निवासी अमन कुमार रेहड़ियों पर लाइट की बैट्री सप्लाई करने का काम करते हैं। 26 जुलाई की शाम वह रेलवे रोड पर चर्च के नजदीक फ्रूट की रेहड़ियों पर बैट्री सप्लाई करने पहुंचे थे। वहां पर पहले वीर उर्फ पाठे, उसका छोटा भाई सिगु व उसके छह दोस्त खड़े थे। सभी ने अमन से कहा कि यह उनका इलाका है। दोबारा दिखाई मत दियो। यहां पर बैट्री की सप्लाई वही लोग करेंगे। इसके बाद सभी ने अमन के ऊपर लाठी व चाकू से हमला बोल दिया। उनके घायल होकर गिरने के बाद बोले कि दोबारा आया तो जान से मार देंगे, यह कहते हुए सभी चले गए। सभी ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। न्यू कालोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share