क्या निकलेगा राजीव की मौज का राज
गढ़ रोड पर स्थित मृतक की दुकान का जबरन कराया था बैनामा डेढ़ करोड़ की दुकान को एक करोड़ में कराया बिक्री मृतक के पिता की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हापुड़सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर नगर निवासी व्यापारी राजीव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लेकिन, अपने पीछे वह कई अनसुलझे सवाल छोड़ गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि हाल ही में मृतक ने एक करोड़ रुपये सूदखोरों को दिए…