संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ की मुहिम ला रही है रंग
– व्यापक रूप से भवन स्वामियों एवम् जनप्रतिनिधियों का मिल रहा है सहयोग हापुड। नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा 1 अप्रैल 2025 से बढ़ाए जाने वाले हाउस टैक्स,वॉटर टैक्स के विरोध में आज एक ज्ञापन नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह को सोपा। ज्ञापन सौंपने वालों में संयुक्त हापुड़ उद्योग मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले ), महामंत्री संजय अग्रवाल, संयोजक मनीष कंसल मक्खन, युवा अध्यक्ष राजीव गर्ग (दतियाना वाले), युवा कोषाध्यक्ष सोनू बंसल,सभासद अब्दुल…