धूमधाम के साथ निकाली गई गुलावठी मे श्रीराम बारात, जगह-जगह हुई फूलो की वर्षा
गुलावठी बुलंदशहर। नगर गुलावठी में श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही 71 वें रामलीला महोत्सव में श्री राम की भव्य बारात बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली गई। श्रीराम बारात का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह व चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने आरती करके किया। वही श्री राम बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री राम की भव्य गाड़ी सहित कई ढोले रहे। वही जगह-जगह शिविर लगाकर रामलीला समिति सहित क्षेत्र के मुख्य समाजसेवियों ने श्री राम बारात…