सौहार्द, एकता और भाईचारे की मिसाल बनी सोनम बेकर्स की रोजा इफ्तार पार्टी
नई दिल्ली। रमज़ान, बरकत और रहमत का महीना, इस माह खुदा की नेमतें अपने बंदों पर बरसती हैं। यह सिर्फ इबादत का समय ही नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और इंसानियत की मिसाल पेश करने का भी महीना है। रोज़ा सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का नाम नहीं, बल्कि आत्मसंयम, दूसरों की तकलीफ को समझने और समाज में मेल-जोल बढ़ाने का एक पवित्र जरिया है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सोनम बेकर्स के चेयरमैन हाजी रियाजुद्दीन अंसारी ने अपने निवास…