
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बापूधाम इलाके में दबिश देकर 25 हजार के इनामी गैंगस्टर जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। डासना निवासी 27 वर्षीय जावेद मोरटा फैक्ट्री एरिया में मशीनरी पार्ट्स बनाने की आड़ में अवैध हथियारों का निर्माण करता था। खराद मशीन से बनाता था हथियार एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि जावेद खराद मशीन का इस्तेमाल कर पिस्तौल और तमंचे तैयार करता था और उन्हें गैंग्स को सप्लाई करता था। 23 जुलाई 2023 को पुलिस ने उसकी फैक्ट्री पर छापा मारा था, जहां जावेद के साथ उसके तीन साथी शाह फहद, सादिक और शिवम भी गिरफ्तार किए गए थे। हथियारों का जखीरा बरामद छापेमारी में पुलिस को तैयार और अधबने हथियारों के साथ नकदी और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। इस मामले में जावेद के खिलाफ फरवरी 2025 में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सात महीने से था फरार मुकदमे के बाद से ही जावेद फरार चल रहा था। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर मधुबन बापूधाम इलाके से उसे दबोच लिया गया।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि जावेद के बनाए हथियार किन गैंगों तक पहुंचे थे और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।