
● डकैती डालने वाले बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ के बाद पांच गिरफ्तार
● चार बदमाशों के पैरों में लगी गोलियाँ,एक बदमाश फ़रार
● बदमाशों ने गुरुवार रात्रि में मुनीम को गोली मारकर की थी लूट
गाजियाबाद। बीते गुरुवार की रात्रि में एक युवक के साथ लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उस युवक की गोली घायल कर लूट को अंजाम दिया।इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को स्वाट टीम व मुरादनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।जिनमें से चार बदमाशों को पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, तो वहीं एक बदमाश को पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।इसी दौरान बदमाशों का साथी छठा बदमाश मौका देखकर फरार होने में कामयाब हो गया पुलिस ने आरोपियों के पास से 690 रुपये नगद, तीन रोकड़ बही खाते, दो मोटरसाइकिल और तीन तमंचे बरामद किए हैं।क्या था मामला ? डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने पत्रकारवार्ता कर मामले की जानकारी दी, कि बीते गुरुवार को मोदीनगर की महाजनान कालोनी के व्यापारी के से लूटपाट की और विरोध करने पर मुनीम को गोली मार दी।इस मामले को संज्ञान में आने के बाद आलाधिकारियों ने भी घटना स्थल का जायजा लिया था और कई टीमें बनाकर पीड़ित परिवार को इस घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था। पुलिस के मुताबिक,शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना मुरादनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार छह संदिग्धों को रोका। बदमाश गंगनहर पटरी की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश घायल हुए।गिरफ्तार बदमाशों में शारुख, अभिषेक जाटव, नदीम, शिवांश और पांचवें बदमाश हरीश उर्फ विशाल कश्यप को भी हिरासत में लिया गया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया।पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम में से 690 रुपये नगद, तीन रोकड़ बही खाते, दो मोटरसाइकिल और तीन तमंचे बरामद किए हैं।हालाकि अभी एक बदमाश फ़रार है।जिनकी गिरफ़्तारी के प्रयास में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।इनसे पूछताछ की गई है।इनमें से कुछ अपराधी ऐसे भी हैं जिन पर लूट और डकैती हत्या जैसे धाराओं में भी अपराधिक इतिहास रहा है।इनके अन्य इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
