

बहसूमा। क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर सकिस्त निवासी सचिन कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह के घेर से अज्ञात चोरों ने इनवर्टर बैटरी सहित 70 पालतू कबूतर भी चुरा लिए और फरार हो गए।किसान को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस समय लगी जब वह खेत से लौटकर अपने घर पर आया था। पीड़ित किसान ने इस बाबत रामराज चौकी पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बताते चले कि क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर सकिश्त निवासी सचिन कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह ने अपने घेर में रोशनी के लिए एक इनवर्टर बैटरा लगा रखा है। शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात चोर किसान सचिन की गैर मौजूदगी में उसके घेर में घुसे तथा उसका इनवर्टर बैटरा सहित घेर के छत पर पिंजरे के अंदर रखें 70 पालतू कबूतर भी चुराकर फरार हो गए। पीड़ित किसान ने इस बाबत रामराज चौकी पर तहरीर देकर आरोपी अज्ञात चोरों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।