मेरठ से किडनेप 2 छात्राएं अलीगढ़ स्थित धर्मशाला के खंडहर में हाथ पैर बंधे मिली



UP में मेरठ के कोचिंग सेंटर से घर जाते समय 28 नवंबर को लापता हुईं मुज़फ्फरनगर व मेरठ की निवासी बारहवीं कक्षा की दो छात्राएं 29 नवंबर को अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के गोविंदपुर फगोई गांव के पास एक खंडहर प्याऊ धर्मशाला के भवन में बेहोशी की हालात में पड़ी मिलीं। दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ युवकों ने उन्हें कोचिंग सेंटर जाते वक्त जबरन कार में खींच लिया, फिर उन्हें होश नहीं रहा। 

छात्राओं का बयान…

“दोनों 28 नवंबर दोपहर में काॅलोनी में ही स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने जा रही थीं। इस बीच दोनों जब ढ़ाबे के पास पहुंची तभी उनके पास एक कार आकर रुकी। आरोप है कि कार में सवार तीन-चार युवकों ने उन्हें जबरन कार में बिठा लिया। 
 उन्होंने बचाव को शोर मचाया तो मुंह बंद कर लिया। छात्राओं के अनुसार इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा कि कार सवार उन्हें कहां-कहां लेकर गए । जब होश आया तो खुद को खंडहर में पड़ा पाया। आरोप है कि पिछले कई दिनों से इलाके के ही कुछ लड़के उन्हें परेशान कर रहे थे और जबरन उन्हें डरा-धमकाकर उनका मोबाइल नंबर मांग रहे थे। कार में जबरन खींचकर लाने वाले वहीं युवक थे।” 

Please follow and like us:
Pin Share