
सहारनपुर के गांव तांशीपुर में एक प्राथमिक स्कूल में टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। कक्षा-5 की छात्रा दोपहर में खेल रही थी, जब अचानक गेंद टीचर के पैर में लग गई। इस पर गुस्साई अध्यापिका ने छात्रा को थप्पड़ और डंडे से पीट दिया। मामला थाना नागल का है।
घटना के अनुसार, छात्रा कक्षा-5 में पढ़ती है और दोपहर में खेल रही थी, जब अचानक गेंद टीचर के पैर में लग गई। इस पर गुस्साई अध्यापिका ने छात्रा को थप्पड़ और डंडे से पीट दिया। आरोप है कि छात्रा की मां शिबलेश पाल ने टीचर से जानकारी मांगी तो उनसे भी अभद्रता की गई। पीड़िता के माता-पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। लोगों ने अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। निरीक्षक सतपाल भाटी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और पीड़ित बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।