स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का सर्वर होगा अपग्रेड चार दिन बाधित रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, 8 से 11 नवम्बर तक नहीं होगा पंजीकरण कार्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ा कार्य आगामी चार दिनों तक प्रभावित रहेगा। विभाग ने सूचना दी है कि पोर्टल को एनआईसी (NIC) के मेघराज क्लाउड सर्वर से स्थानांतरित कर नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

महानिरीक्षक निबंधन नेहा शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह तकनीकी अपग्रेड 8 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक चलेगा। इस दौरान ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और अन्य आवेदन प्रक्रियाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।


उप निबंधक कार्यालयों में भी नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

जारी निर्देशों के अनुसार, उक्त अवधि में उप निबंधक कार्यालयों में पंजीकरण कार्य संपादित नहीं किया जा सकेगा। विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस जानकारी को आमजन, अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों तक व्यापक रूप से पहुंचाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।


अधिकारियों को कार्यालय में रहकर करनी होगी सर्वर टेस्टिंग

विभाग ने स्पष्ट किया है कि 10 और 11 नवम्बर को सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सर्वर टेस्टिंग तथा अन्य नियमित कार्यों में सहयोग करेंगे।


अपग्रेड के बाद बढ़ेगी पोर्टल की गति और सुरक्षा

विभागीय सूत्रों के अनुसार, नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरण के बाद पोर्टल की स्पीड, डेटा सुरक्षा और सर्वर क्षमता में सुधार होगा। इससे भविष्य में नागरिकों को तेज़, सुरक्षित और पारदर्शी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवाएं प्राप्त होंगी।

Please follow and like us: