साहब ! जमीन पर दबंगों ने कर लिया है कब्जा~भाकिए(फौजी) ने कब्जा मुक्त के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन


खानपुर । खानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी एक महिला ने भारतीय किसान एकता(फौजी)द्वारा एसडीएम स्याना को ज्ञापन देकर जमीन को कब्जा मुक्त करने की गुहार लगाई है।      
       खानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी कविता पत्नी विनोद ने भारतीय किसान एकता (फौजी) द्वारा एसडीम स्याना गजेंद्र सिंह को ज्ञापन लेकर बताया कि वह एक गरीब महिला है। गांव में उन्होंने कुछ जमीन खरीदी और जमीन का बैनामा और दाखिलाखारिज उनके नाम पर है। बावजूद इसके गांव के ही कुछ दबंगो ने उस जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर लड़ाई-झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। तहसील व थाना दिवस में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कई बार गुहार लगाने पर भी राजस्व विभाग अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। भारतीय किसान एकता (फौजी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र राणा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का  निस्तारण नहीं हुआ तो मजबूरन तहसील पर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा, इसकी जिम्मेदार खुद शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान सतपाल सिंह राणा के साथ भाकिए(फौजी) के कार्यकर्ता सभी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share