
विद्यालय की मैनेजमेंट और प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर छात्राओं के लिए आत्मरक्षा के महत्व औरअनिवार्यता को समझते हुए समय-समय पर विद्यालय में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन कर छात्राओं को इसका अभ्यास करवाते रहते हैं ।कार्यशाला केआयोजन हेतु विशेष अतिथि के रूप में सुरवीना भल्ला ( अध्यक्ष, दिल्ली उत्तर पश्चिम इनर व्हील क्लब )अपनी टीम के साथ आमंत्रित थीं । जिसमें प्रशिक्षक हेड कांस्टेबल उत्तम कुमार श्रीवास्तव (कराटे कोच, सेल्फ डिफेंस विंग, एस पी यू डब्ल्यू एसी, बेल्ट नंबर 441/कॉमन) और एच सी सुनीत थीं यह कार्यशाला पाँच दिनों तक चली । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को व्यावहारिक आत्मरक्षा तकनीकों से लैस करना था, ताकि वे वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें। प्रशिक्षण में लड़कियों को विभिन्न आत्मरक्षा करने की तकनीकियों का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया, जिससे उन्हें आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों की रक्षा करने का अवसर मिला। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों ने सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और वास्तविक जीवन की स्थितियों में अपनी रक्षा करने के लिए आवश्यक कौशल सिखाए। इस कार्यशाला का उद्देश्य न केवल लड़कियों को आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करना था, बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना भी था। यह कार्यक्रम लड़कियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित हुआ, जिससे उन्होंने आत्म-सुरक्षा के महत्व को समझा और अपनी सुरक्षा के प्रति निडरहोकर सजग रहने का संकल्प लिया। सुरवीना भल्ला ने इस कार्यशाला की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिससे छात्राओं को यहअनुभव अविस्मरणीय रहेगा । इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन एवंआत्मरक्षा करने का अभ्यास न केवल लड़कियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करती हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करती हैं।ये छात्राएं विद्यालय के प्रधान सरदार हरमजीत सिंह , मैनेजर स. जगजीत सिंहऔर प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर के सदैव आभारी रहेंगी ।