
लुधियाना के रेडिसन ब्लू होटल में राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा के द्वारा “सनतकार मिलन” के समारोह का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल और माननीय मुख्यमंत्री पंजाब स: भगवंत सिंह मान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और पंजाब सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री स:हरदीप मुंडिया और स: तरुणप्रीत सौंध ने भी मुख्य अतिथियों के साथ मंच सांझा किया। सनतकार मिलन समारोह में पंजाब के उद्योगपतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मंच से संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक (आप) अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री पंजाब स: भगवंत सिंह मान ने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार व्यापारी वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आने वाले समय में सरकार उद्योग जगत को और भी मजबूत बनाएगी।अपने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बोला कि मान सरकार पंजाब को नशामुक्त एवं भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है जिसके अंतर्गत पंजाब सरकार के द्वारा इस दिशा में कई कड़े कदम उठाए जा रहे है।जिससे पंजाबियों का रंगला पंजाब बनने का सपना जल्द साकार होगा। इस विशेष अवसर पर लुधियाना से प्रवीण श्रीवास्तव ने माननीय मुख्यमंत्री पंजाब से विशेष रूप से मुलाकात की और राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना (पश्चिम) से विधायक का उम्मीदवार बनने पर हार्दिक बधाई दी।