
सुल्तानपुर। पिछले दो सप्ताह पहले कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत अभियाँ कलाँ निवासी आलोक शुक्ला पुत्र प्रभात कुमार शुक्ला ने पास के ग्राम सभा सिप्तापुर मे क्रिकेट खेलने गया था।विपक्षी टीम हारने के डर से मारपीट पर उतारू हो गई। वहाँ पर मौजूद कुछ दबंगों ने आलोक शुक्ला को मारपीट कर सोने की चैन छीन ली और फरार हो गये। धमकी भी दी की मै चैन बेचकर जमानत करा लूगा, जो करना है जा कर कर लेना। मामले की जानकारी आलोक शुक्ला ने 112 पर देकर मामले का शिकायती पत्र कोतवाली देहात मे देकर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। लेकिन आज तक ना तो मुलजिम पकडा गया ना ही मुकदमा दर्ज किया गया। सिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने एक आरोपी को पकड कर थाने लेकर आए। तो वही लम्भुआ बिधायक देवमणि दुबे के सहयोगी प्रदिप दुबे मुल्जिम को थाने से छुडा कर लेकर चले गए।सत्ता पछ के दबाव से आज तक आरोपी के खिलाफ ना तो मुकदमा दर्ज हुआ ना आरोपी पकडे गये।पीडित चैन छिनैती का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है।