
दूबेपुर। वृहस्पतिवार को संविधान दिवस पर विकासखंड दुबेपुर के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज लौहर पश्चिम, सुल्तानपुर में शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा संविधान दिवस पर वाचन कर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कालेज के छात्र छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने संविधान का पालन करने की शपथ ली। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य रन बहादुर सिंह ने छात्र/छात्राओं को संविधान तथा मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भारत को एक संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानाचार्य रन बहादुर सिंह सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।