
बीके शर्मा हनुमान व संतराम यादव रहे मुख्य अतिथि
गाजियाबाद।प्रताप विहार स्थित फ्लोरेंस अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस बड़े धूमधाम और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा एवं प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि क्षेत्रीय पूर्व पार्षद संतराम यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
बीके शर्मा हनुमान ने अपने संबोधन में नर्सिंग दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पहली बार 1953 में अमेरिका में डोरोथी सुदरलैंड द्वारा इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे 1965 में आधिकारिक रूप से मनाया गया। 12 मई को आधुनिक नर्सिंग की जननी मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिवस होने के कारण इसे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर फ्लोरेंस अस्पताल के समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। नर्सिंग स्टाफ ने भी अपने अनुभव और सेवाभाव को साझा किया।अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फ्लोरेंस अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जी.के. गुप्ता, डायरेक्टर डॉ. एम.के. सिंह तथा डॉ. गौरव गुप्ता ने समस्त स्टाफ और आयोजकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और सभी का आभार व्यक्त किया।