गाजियाबाद पुलिस ने पलट दिया पाशा “खोल दिए सारे राज”

गाजियाबाद पुलिस ने पलट दिया पाशा “खोल दिए सारे राज”
इसका नाम ज्योति सागर है. इसने अपने पति और उनके दोस्तों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था और दावा किया कि उनके पति और मित्रों ने उन्हें यातनाएं दीं, सिगरेट से जलाया और प्राइवेट पार्ट में बोतल भी डाला. पति और उसके दोस्तों की गिरफ्तारी भी हुई.

लेकिन पति और दोस्तों की किस्मत अच्छी थी. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह झूठ बोल रही थी। यह भी पाया गया कि उसने जलने के निशान पैदा करने के लिए अपनी त्वचा पर केमिकल लगाए थे !

मेडिकल जांच में भी बलात्कार या यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई। अब, गाजियाबाद पुलिस ने अपने पति और उनके दोस्तों के खिलाफ झूठा बलात्कार मामला दर्ज करने के लिए इसे गिरफ्तार कर लिया है.

पति से अनबन थी. बदला लेने और पैसे उगाही करने के लिए ये नीच और इंसानियत को शर्मसार करने वाली प्लानिंग की थी इसने.

एक दुष्ट स्त्री चाहे तो मर्द के साथ उसके परिवार, दोस्तों और सगे संबंधियों की जिंदगी नरक बना सकती है. देश का कानून तो है ही स्त्री की एकतरफा मदद करने के लिए.

Please follow and like us:
Pin Share