विधायक की पिटाई पर बर्खास्तगी का मरहम

लखीमपुर।  सदर भाजपा विधायक ने सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके साथ हुई घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। प्रतिदिन मीडिया की सुर्खियां बन रहे विधायक के थप्पड़ कांड पर प्रदेश नेतृत्व ने अवधेश सिंह सहित चार कार्यकर्ताओं को पार्टी से बर्खास्त कर विधायक के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया है। वही क्षत्रिय व कुर्मी समाज के लोगों ने इस लड़ाई को अपने—अपने सम्मान से जोड़ कर देख रहे है। जो आने वाले दिनों में पार्टी के लिए नासूर साबित होगा।

आपको बता दें कि नौ अक्तूबर को लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसमें गड़बड़ी की शिकायत पर विरोध दर्ज कराने पहुंचे सदर विधायक योगेश वर्मा की पुलिस की मौजूदगी में जमकर पिटाई कर दी।उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें अवधेश सिंह विधायक को थप्पड़ मारने के उनके समर्थक ने विधायक को नीचे गिरा लिया।

विधायक योगेश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। विधायक के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने चारों आरोपियों अवधेश सिंह, पुष्पा, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को 10 अक्तूबर को मारपीट के मामले में सभी आरोपियों से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद पार्टी ने सभी आरोपियों को बर्खास्त कर दिया है।विधायक के साथ मारपीट करने वालों की प्रदेश संगठन ने बर्खास्तगी का मरहम लगाकर मामले की इतश्री कर ली है।मगर जिले की राजनीति में भाजपा को गुटबाजी से जुझना पड़ सकता हैं। क्योंकि क्षत्रिय व कुर्मी समाज उक्त घटना के बाद अमने—सामने आ गये है।

Please follow and like us:
Pin Share