
ग्रेटर नोएडा – गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण समिति हिमांशु शर्मा व नूर मोहम्मद आदि कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष संजय नवादा के साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं समेत किसानों के नलकूपों व शमशानों की सौंदर्य करण आदि के बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह से मिलकर स्थिति से अवगत कराते हुए मांगों को क्रियान्वित कराने का अनुरोध करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया।
उपरोक्त समस्याओं के समाधान एवं मांगों को पूरा कराने के संदर्भ में प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने 3 महीने में पूरा कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में गांव को स्मार्ट विलेज बनाने हेतु प्रत्येक गांव की बारात घर या फिर पंचायत घर में ग्रामीण बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनवाने श्मशान व कब्रिस्तानों के सौंदर्य करण नलकूपों का निर्माण क्षेत्र के गांव के मुख्य मार्ग बनवाने एवं जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण करना आदि मांग शामिल है।