
मेरठ- मेरठ के जैद को सऊदी अरब में सजा-ए-मौत का ऐलान
मादक पदार्थों की तस्करी में जनवरी से जेल में है जैद
भारत सरकार ने परिवार से जैद की पैरवी करने को कहा
जैद के घर भारत सरकार की चिठ्ठी लेकर पहुंची है पुलिस
पुलिस ने चिट्ठी मे सजा ए मौत की जानकारी दी है।
मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के रछौती का निवासी है जैद
मुंडाली के रछौती गांव का युवक ड्रग्स तस्करी में जेद्दाह सेंट्रल जेल में बंद है

मेरठ किठौर, हिटी। मेरठ के मुंडाली थानाक्षेत्र स्थित रछौती गांव निवासी युवक को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में सऊदी अरब की कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। मुंडाली पुलिस की ओर से नोटिस जारी कर परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल सजा का आदेश सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय में अनुमोदन की प्रक्रिया में है। मामले में परिजन पैरवी भी कर सकते हैं।
मुंडाली थानाक्षेत्र के रछौती गांव निवासी 36 वर्षीय जैद पुत्र जुबैर 2018 में सऊदी अरब की एक कंपनी में चालक की नौकरी पर लगा था। गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होने के बाद रिकवरी से बचने को जैद कंपनी छोड़कर चला गया। इस बीच एक पुलिसकर्मी ने उसे अपनी परिवारिक गाड़ी पर चालक की नौकरी दे दी। यहां जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ बरामदगी दिखाते हुए सऊदी सरकार ने 15 जनवरी 2023 को जेद्दाह सेंट्रल जेल में बंद कर दिया। मुकदमें के बाद मादक पदार्थ तस्करी के जुर्म में उसे, सजा-ए-मौत की सजा दी गई है। सऊदी सरकार ने सजा का आदेश वहां के आंतरिक मंत्रालय में अनुमोदन के लिए भेज दिया है। साथ ही जैद के परिजनों को भी बेटे की उचित पैरोकारी के लिए नोटिस भेजा है। खबर से परिजनों में हड़कंप मचा है। वह बचाव के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। जैद के भाई सुहेल ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता के आग्रह पर भारत सरकार ने सऊदी अरब सरकार को जैद की क्षमा याचना की अर्जी भिजवाई है
