
मेरठ। शनिवार को वार्ड 43 पूर्वी ब्रहमपुरी में पार्षद सारिका शर्मा पति रंजन शर्मा ने महिला दिवस पर महिला सफाई कर्मचारीयो का सम्मान किया। कार्यक्रम में महिलाओ को माला पहनाकर और उनको उपहार देकर महिला दिवस पर उनके लिए खुशी का माहौल बनाया। जिसमें कि महिलाओं कर्मचारी ने भी पार्षद का सम्मान किया। इस अवसर पर आशा, सुनीता, सुनीता, माला, रीना, वर्षा, सीमा, योगिता, अनीता, साथ में वार्ड नं 43 के सफाई नायक नितिन और स्वच्छता मित्र राजू राजेंद्र संदीप शिव, महिलाओं के सम्मान मे उपस्थित रहे।