
मेरठ! नौचंदी थाना क्षेत्र में रिहायशी इलाके मे खुले स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अय्याशी के अड्डे कि खबर जब क्षेत्रीय पुलिस को लगी तो थाना पुलिस को ही वहां पहुंचकर उसे बंद करवाना पड़ा! इतना ही नहीं आवास विकास परिषद ने भी अवैध बिल्डिंग में खुले स्पा सेंटर मकान संख्या 439/3 हरिया लस्सी के पास सील के आदेश का नोटिस चस्पा कर दिया

इस स्पा केंद्र की संचालिका आयशा खान जो पूर्व मे भी चर्चाओ मे रही है! इस कार्रवाई के बाद उनके चेहरे की हवाइयां उडी नजर आई! जानकारी मे सामने आया है कि ये स्पा सेंटर अभी चार दिन पहले गुरुवार को ही खुला था जिसके खुलते ही आसपास के लोगो मे आक्रोश दिखाई दिया : और शनिवार को पुलिस द्वारा इसे बंद करवा दिया गया! और मंगल वार को आवास विकास अधिकारी द्वारा इस पर सील का नोटिस चस्पा कर दिया गया!