मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब का मतदान हुआ संपन्न





मेरठ। पत्रकार प्रेस क्लब  का मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में मतदान संपन्न हुआ शाम को चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए। जिसमें कार्यकारिणी में राहुल ठाकुर को अध्यक्ष और धर्मेंद्र तोमर को महामंत्री पद पर चुना गया है। यह चुनाव सभी की सहमति से संपन्न हुआ मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में चार महिला पत्रकारों को भी शामिल किया गया है इसके अलावा संरक्षण समिति में 8 सदस्य शामिल रहे तो 21 पत्रकारों की कार्यकारिणी बनाई गई है। इस मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने फूल मलाई पहनकर संगठन को शुभकामनाएं दी।मंगलवार को मंगलपांडे नगर स्थित प्रेस क्लब पर मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र चौहान द्वारा की गई। इस मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने सहमति जताकर अध्यक्ष पद पर राहुल ठाकुर,महामंत्री पद पर धर्मेंद्र तोमर,कोषाध्यक्ष पद पर हशमे आलम, उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार गुप्ता और रिदा खान,गौरव जैन,सचिन भारती को मंत्री पद पर अपना मत दिया। इसके अलावा उप मंत्री पद पर जाहिदा खान,वंशिका शर्मा,शालू शर्मा, संगठन मंत्री पद पर अमित बंसल तथा मीडिया प्रभारी पद पर विश्व बदली और रमेश सोनी को चुना गया। मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में 8 पत्रकारों का संरक्षण दल जिसमें राजेंद्र चौहान, अविनाश सक्सेना,प्रकाश चंद,अतुल माहेश्वरी,अनिल बादली, जगमोहन शाकाल, गणेश ठाकुर, संजीव शर्मा को नियुक्त किया गया। साथ ही 21 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई गई है इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा कि मौके पर मौजूद सभी पत्रकार मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के अध्यक्ष हैं सभी को साथ लेकर पत्रकारों के हितों में कार्य किए जाएंगे। हमारी सबसे पहली मांग प्रेस क्लब को फिर से अपने पुराने रंग रूप में लाने की होगी प्रेस क्लब की चार दीवारी जो क्षतिग्रस्त हो गई है उसको जिला प्रशासन द्वारा फिर से बनाए जाने की मांग की जाएगी। अगर जिला प्रशासन द्वारा उक्त चारदिवारी को नहीं बनाया गया। तो मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब के सभी सदस्य गण मिलकर इस चार दिवारी का निर्माण कराएंगे और शीघ्र ही प्रेस क्लब की रंगाई और पुताई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। महामंत्री धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि मेरठ में पत्रकारों के लिए कोई कॉलोनी नहीं है पहले भी पत्रकारों द्वारा प्रेस कॉलोनी की मांग की गई थी किंतु पूर्व सरकारों ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया वरिष्ठ पत्रकार गौरव चौधरी ने कहा कि पत्रकारों को संगठित करने के लिए जो भी प्रयास किए जाने चाहिए उन्हें किया जाएगा और मेरठ के समस्त पत्रकारों को संगठित कर  प्रेस क्लब के हितों में कार्य किए जाएंगे महिला पत्रकार और उपाध्यक्ष रिदा खान ने कहा कि महिला पत्रकारों को जो भागीदारी मिलनी चाहिए थी वह मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब द्वारा महिला पत्रकारों को दी गई। जिसके लिए जो भी वरिष्ठ पत्रकार इसके लिए प्रयास रत हैं उन्हें शुभकामनाएं दी जाती है। वरिष्ठ पत्रकार और कोषाध्यक्ष हशमे आलम ने उपस्थित सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन भी लोगों ने इस मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब की स्थापना करने में मुख्य भूमिका निभाई है। वह सभी साथी पत्रकारों के हितेषी है और हम मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब के सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं वरिष्ठ पत्रकार और संरक्षक अतुल माहेश्वरी ने सभी लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस कार्यकारिणी में मौके पर मौजूद सभी पत्रकारों की लिखित में सहमति ली गई है। वोटिंग अधिकार से इस कार्यकारिणी का गठन किया गया है यह वर्तमान में चुनी गई कार्यकारिणी तीन माह तक अपने पदों का दायित्व निभाएगी उसके बाद फिर से चुनाव किए जाएंगे इस मौके पर सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।
इन्होंने कहा- अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राहुल ठाकुर ने कहा कि पत्रकार समाज की लड़ाई लड़ते हैं पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए एक छत की जरूरत पड़ती है जो मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब है। मेरठ जनपद के सभी पत्रकार साथियों के सुख दुःख में मेरठ प्रेस क्लब प्रथम पायदान पर खड़ा होकर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेगा।

राहुल ठाकुर
अध्यक्ष, मेरठ पत्रकार प्रेस क्लब

Please follow and like us:
Pin Share