संत रविदास गुरुकुलम में छात्र – छात्राओं द्वारा किया गया वसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) कार्यक्रम का आयोजन

मंगलवार को सरायकाजी, जागृति विहार स्थित संत रविदास गुरुकुलम में छात्र – छात्राओं द्वारा वसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वसंत पंचमी कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए श्रीमती अंजू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही, उनके साथ श्री विश्वास राणा, पिंकी राणा जी, सुजाता गौतम जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद छात्रों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई।
श्रीमती अंजू सिंह एवं अन्य अतिथियों ने गुरुकुलम की भूरी- भूरी प्रशंसा की एवं इस प्रयास को खूब सराहा।
कार्यक्रम में श्रीमती पिंकी जी (प्रधानाचार्य) ने जन सेवा न्यास  द्वारा संचालित केंद्र की सराय में पढ़ने वाले छात्रों हेतु उपयोगिता एवम केंद्र द्वारा सराय के समाजोत्थान के लिए किए जा रहे  क्रिया कलाप के बारे में जानकारी दी।

Please follow and like us:
Pin Share