शिक्षा से ही होगी वाल्मीकि समाज की उन्नति

शिक्षा से ही होगी वाल्मीकि समाज की उन्नति
उक्त सम्बोधन, बात शनिवार को भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में वक्ताओं ने मौहल्ला खाकरोबान स्थित वाल्मीकि मंदिर में कही गई। भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया तथा पूजा अर्चना कर रामायण पाठ कराया गया। सुबह के समय प्रभातफेरी निकाली गई और बाद में बैण्ड बाजो के साथ शोभायात्रा नगर के सभी रास्तो से निकाली गई। इस अवसर पर भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठोर,ई०ओ० शशि प्रभा चौधरी, सूर्य देव त्यागी, पंकज जैन, चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, महिपाल वाल्मीकि, सुशील कुमार, संजय सिंह, पिंकी सोम, प्रेम बाबू, सुभाष वेद,सुभाष चावरिया, शुगनचंद धींगान, विक्की पारचा, मोहित ठाकुर,दीपक शर्मा, अमित पारचा आदि मौजूद थे। सरकार के निर्देश पर सभी व्यवस्था नगर पालिका सरधना द्वारा की गयी।