रविवार को मिशन शक्ति फेस पंचम चरण के अंतर्गत धार्मिक स्थल मनसा देवी मंदिर मेडिकल पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालु को विभागीय योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना निराश्रित पैंशन योजना स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई तथा हेल्पलाइन नंबर 181, 112, 1098, 1090, 102, 108 के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर विनीता चाइल्ड हेल्प लाइन से विक्रम व सोनू मौजूद रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies