जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी उद्योग बंधु की बैठक

चैम्बर्स आफ कामर्स बोम्बे बाजार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं नये प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में 04 नये प्रकरणो सहित कुल 18 बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।
बैठक में एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर निगम से संबंधित औद्योगिक क्षेत्र मंे पानी निकासी, नाला निर्माण कार्य, सडको की मरम्मत एवं निर्माण कार्य, हाउस टैक्स बिल में कमी इत्यादि प्रकरणो पर उद्योग बंधुओ द्वारा आ रही समस्याओ के बारे में अवगत कराये जाने पर पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशो के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त कर एवं नये प्रस्ताव के संबंध में नगर निगम को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त समस्याओ को प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही की जाये।

विश्वकर्मा इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा विद्युत फीडर से जुडी विद्युत आपूर्ति कठिनाई के संबंध में एवं चैम्बर आफ डवलेपमेन्ट एंड प्रमोशन आफ एमएसएमई सराफा बाजार द्वारा नंदा मार्केट के पास एवं वकील मार्केट के पास ट्रांसफार्मर लगाये जाने हेतु कहा गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग एवं बाट माप विभाग से संबंधित अवगत करायी गयी समस्याओ पर निर्देशित किया गया कि उद्यमियो के साथ समन्वय बनाते हुये कार्यवाही करें।

इसके अलावा मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत स्टैण्डर्ड स्टील फैक्ट्री के समीप क्षतिग्रस्त सडक एवं पुलिया का निर्माण कार्य, मिडफो प्रेसीडेन्ट द्वारा किला रोड के समीप औद्योगिक क्षेत्र के वाहनो के आवागमन मार्ग पर आ रही समस्याओ के संबंध में अवगत कराया गया, लघु उद्योग भारती मेरठ महानगर द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर का मुख्य मार्ग जो कि दिल्ली रोड को बागपत रोड से जोडता है साफ-सफाई, कूडे डालने पर रोक लगाये जाने, छिडकाव किये जाने आदि समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया, लघु उद्योग भारती मेरठ महानगर द्वारा उद्योगपुरम की मुख्य सडक जो कि दिल्ली रोड से जोडती है जिस पर एक छोटा सा पैच छोड दिया गया था कार्य को पूर्ण करने एवं मरम्मत कराये जाने की समस्या से अवगत कराया गया। उक्त प्रकरणो पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को उद्योग बंधुओ द्वारा बतायी गयी समस्याओ का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।  

इस अवसर पर मा0 विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share