
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना लोहियानगर को थाना क्षेत्र के बिजली बम्बा क्षेत्र डम्पिंग यार्ड में मु0अ0सं0 128/2025 धारा 5/25(8) आर्म्स एक्ट व 111(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र नरपत निवासी महिपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर की अपनी क्रेटा गाडी से अवैध पिस्टल के साथ आने की सूचना पर थाना लोहियानगर पुलिस ने डम्पिंग यार्ड से एक क्रेटा गाडी को रुकवाकर वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र नरपत निवासी महिपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को मय एक अवैध पिस्टल 32 बोर के व 35000/- रूपये नगद व उसके साथी यशपाल सिहं पुत्र धीरेन्द्र सिह निवासी नुनहैरा थाना गौण्डा जनपद अलीगढ़, व मलिक चौक मैल रोज बाई पास जलालपुर थाना गौरावर जनपद अलीगढ को मय एक अवैध पिस्टल 32 बोर के व 35000/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।