
बहसूमा। क्षेत्र के ग्राम झुंनझुनी पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की सुबह एक कंटेनर ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक को कंटेनर सहित हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। हालांकि अभी तक इस मामले में पीड़ित ट्रैक्टर चालक की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। थाना प्रभारी का कहना है कि यदि पीड़ित इस मामले में तहरीर देता है तो आरोपी कंटेनर चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले कि क्षेत्र के गांव झुंनझुनी के रहने वाले जसवीर राणा बुधवार की सुबह अपने खेतों से ट्रैक्टर ट्राली लेकर टिकोला शुगर मिल के क्रय केंद्र पर गन्ना डालने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर नहर के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक कंटेनर चालक ने उन्हें पीछे से आकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जसवीर राणा का ट्रैक्टर ट्राली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उन्हें मामूली चोट आ गई। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त ट्रैक्टर काफी धीमी गति से चल रहा था वरना वह पलट भी सकता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक को रियासत में ले लिया है और उसे कंटेनर सहित थाने ले आई है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई थी। हालांकि थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि कंटेनर चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में पलटने से बाल बाल बच गई , वरना बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि अभी तक इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है यदि तहरीर आती है तो आरोपी कंटेनर चालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।