
बहसूमा। टिकोला शुगर मिल रामराज शनिवार देर रात 12 बजे 162 दिन की पेराई कर बंद हो गई है। शुगर मिल ने इस वर्ष बीते वर्ष की अपेक्षा 29 लाख कुंतल गना की पेराई अधिक की है। टिकोला शुगर मिल ने वर्ष 2024 ~25 का पेराई सत्र 25 अक्टूबर को प्रारंभ किया था। जिसे 5 अप्रैल को पूरा कर लिया है। 5 अप्रैल की देर रात शुगर मिल पेराई सत्र पूरा करने के बाद बंद हो गई है। मिल ने इस बार 162 दिन के पेराई सीजन में एक करोड़ 71 लाख 18 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की है। जबकि गत वर्ष 2023-24 में एक करोड़ 42 लाख 16 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की थीं। जो बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार 29 लाख कुंतल अधिक है। टिकोला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने बताया कि मिल क्षेत्र का समस्त गन्ना पेराई कर दिया गया है मिल ने समय रहते अपना पराई सत्र पूरा किया है।