
बहसूमा। टिकौला शुगर मिल ने अपना पेराई सत्र 2024-25 का 30 मार्च से 4 अप्रैल तक का संपूर्ण भुगतान 17 करोड़ 36 लाख रुपए का भुगतान संबंधित समितियो को भेज दिया है। इसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव ने की है। उनका कहना है कि जल्द ही किसानों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा। टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एमसी शर्मा एवं ईडीपी मैनेजर ऋषिपाल धामा ने बताया कि टिकौला शुगर मिल ने अपना पैराई सत्र 2024-25 का 30 मार्च से 4 अप्रैल तक का खरीदा गया संपूर्ण भुगतान 17 करोड़ 36 लाख रुपये का संबंधित समितियां को भेज दिया है। इसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव सुभाषचंद यादव ने की है। उनका कहना है कि जल्द ही किसानों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा।