कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर से मिले उपज के पदाधिकारी

  • पत्रकार पर हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

मार्शल पिच चौराहे पर दो दिन पूर्व गाड़ी में सवार आधा दर्जन हमलावरों ने एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमलावरों ने घटना के दौरान पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर से मिले। पत्रकारों ने इंस्पेक्टर से दो टूक कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जिससे भविष्य में किसी भी पत्रकार पर हमला न हो सके। पत्रकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पत्रकार के मोबाइल को भी बरामद करने की मांग की। इंस्पेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
टीकाराम कॉलोनी निवासी पत्रकार योगेंद्र रविवार को रात्रि करीब 8 बजे अपने एक पड़ोसी को देखने के लिए अस्पताल जा रहे थे। मार्शल पिच चौराहे पर कार सवार कुछ हमलावरों ने योगेंद्र पर हमला कर दिया था। दरअसल योगेंद्र ने उन आरोपियों की उस समय वीडियो बना ली थी। जब कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने पत्रकार योगेंद्र पर ही हमला कर दिया और मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। मंगलवार को उपज संगठन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, पत्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, महानगर संयोजक एवं जिला प्रवक्ता अरुण सागर राज, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला मंत्री मनोज चौधरी कंकरखेड़ा, नगेन्द्र गोस्वामी, जिला सलाहकार सदस्य शिवकुमार शर्मा एवं अखिल गौतम आदि पत्रकार कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर नीरज मलिक से मिले। पीड़ित पत्रकार पर हुए हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाया।
कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share