19 जनवरी से 24 जनवरी तक चले नगर खेल कुंभ के विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत



मेरठ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत के मेरठ महानगर द्वारा खेलो भारत गतिविधि के अंतर्गत 19 जनवरी से 24 जनवरी तक चले नगर खेल कुंभ का आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अलका तोमर, विशेष उपस्थिति अखिल भारतीय प्रमुख खेलों भारत प्रदीप शेखावत, कार्यक्रम अध्यक्ष आकाश तोमर, प्रान्त सहमंत्री सिमरन कर्दम, प्रांत सयोजक खेलों भारत ध्रुव गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र अहलावत, महानगर मंत्री अभिषेक गोयल ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया। विद्यार्थी परिषद द्वारा 19 जनवरी से 24 जनवरी तक चलाये गए नगर खेल कुम्भ मे कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, कुस्ती, मार्शल-आर्ट, तिरंदाजी, निशानेबाजी, दौड़ प्रतियोगिता आदि खेलो का आयोजन कोयन गया जिसमे लगभग एक हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में 400 विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया विजेता टीमों को सील्ड व प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड से सम्मानीत अलका तोमर ने कहा की जिस क्षेत्र में लड़कियां खेलों से वंचित रहती थी उसे क्षेत्र में आज वही लड़कियां ओलंपिक में मेडल लाने का कार्य कर रही है मेरा ओलॉम्पिक मे गोल्ड मेडल का सपना वँचित रह गया लेकिन मुझे आप लोगो से अपेक्षा है की आने वाले समय मे ओलोम्पीक मे मेडल लाकर देश का मान सम्मान व गौरव बढ़ाएंगी। वही विशेष रूप से विशेष रूप से उपस्थित खेलो भारत के अखिल भारतीय प्रमुख प्रदीप शेखावत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा खेलो भारत गतिविधि के अंतर्गत आज पूरे देश में नगर खेल कुंभ चलाए जा रहे हैं जिसमें लाखों खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है विद्यार्थी परिषद की खेलो भारत गतिविधि के अंतर्गत जिन खिलाड़ियों में प्रतिभा थी परंतु प्रतिभा दिखाने का प्लेटफार्म नहीं था खेलो भारत की गतिविधि ने ऐसा प्लेटफॉर्म दिया और आज पूरे देश में अलग-अलग क्षेत्र से खिलाड़ी उभर कर आ रहे है विद्यार्थी परिषद लगातार खिलाड़ियों का ऐसे ही खेलों के माध्यम से उत्साह वर्धन एवं प्लेटफार्म देने का काम करता रहेगा।
इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री तरुण सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष आकाश तोमर, प्रान्त है सहमंत्री सिमरन कर्दम, प्रान्त संयोजक खेलो भारत धुरुव गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र अहलावत, महानगर मंत्री अभिषेक गोयल, विभाग संयोजक आर्यन प्रजापति, प्रांत प्रमुख खेलों भारत  डॉ प्रवीण कुमार, विभाग संगठन मंत्री अनुज ठाकुर,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share