
मेरठ। नगर के मोहल्ला सड़कवाला में घर के सामने खडी बाईक को उठाकर भाग रहें चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया। पीड़ित ने थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है। बताते चले कि बहसुमा नगर के मोहल्ला सड़कवाला निवासी आरिफ पुत्र अहसान की बाइक संख्या UP15DH5269 हिरो एच एफ डिलक्स घर के बाहर खडी थी। तभी एक अज्ञात चोर उसकी बाइक को उठाकर भाग निकला। तभी वाहन स्वामी को पता लगा तो आसपास के नागरिकों ने अपनी बाइको पर तलाश शुरू कर दी। जिसमें उसकी बाइक नगर के मोहल्ला कैलाशपुरी चोर बाइक पर बैठकर भागने का प्रयास करने लगा तो उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ करने में लगीं हुई है। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि चोर बाइक को चुराकर भाग रहा था। उससे चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले का खुलासा मंगलवार को किया जाएगा।