मेरठ के हार्मनी इन होटल में अवैध कैसिनो पर पुलिस का छापामुंबई से लड़कियां मंगाकर मेरठ में कराई जा रही अय्याशीअर्द्धनग्न होकर डांस कर रही युवतियों के साथ कई लोग पकड़े

मेरठ के नामचीन होटल हारमनी इन में 100 टेबल लगाकर रईसजादों को जुआ खिलाया जा रहा था। पुलिस ने होटल मालिक नवीन अरोरा समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने गहराई से जांच पड़ताल करने के लिए होटल की सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर ली है ।

दरअसल, मेरठ की गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में सोमवार आधी रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कसीनो चलता पकड़ा। यहां दिल्ली और मुंबई की लड़कियां 100 टेबल लगाकर कसीनो चला रही थीं। पुलिस को छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ के कॉइन बरामद हुए हैं। छह युवतियों और 15 रईसजादों से पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि मेरठ के एसएसपी विपिन ताड़ा को सूचना मिली कि होटल हारमनी इन में अवैध रूप से कैसिनो चलाया जा रहा है, जिसमें दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों के लोग शामिल हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसमें सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के सभी थानेदार शामिल किए जैसे ही टीम हारमनी इन होटल के प्रथम तल पर पहुंची तो वहां दिल्ली और मुंबई की युवतियां कसीनो चलाती मिलीं। ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी। यहां पर अर्द्धनग्न अवस्था में युवतियां डांस करती मिली । पुलिस ने मौके से छह युवतियों और 15 रईसजादों को हिरासत में लिया है। बाकी 35 से ज्यादा लोग फरार हो गए।

होटल मालिक नवीन अरोड़ा के फोटो हुए वायरल

मेरठ के 3 स्टार होटल हार्मनी इन के मालिक नवीन अरोड़ा कथित रूप से BJP से जुड़ गए और होटल के अवैध धंधों को छुपाने के लिए कारोबारी से नेता भी बन गए अब जो पुलिस ने होटल से अवैध कसीनो चला पड़ा तो सोशल मीडिया पर नवीन अरोरा के फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें नवीन अरोड़ा प्रशासनिक अफसर और भाजपा नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं ।

वायरल फ़ोटो
वायरल फ़ोटो

एसएसपी के आदेश पर होटल मालिक सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि मेरठ के स्थानीय लोगों ने होटल हार्मनी इन में अवैध कैसीनो चलने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद आज होटल में अवैध तरीके से कसीनो चल रहा था। होटल मालिक नवीन अरोरा सहित कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।