
अगर आप कोल्ड ड्रिंक के साथ चिप्स खाने के शौकीन हैं तो मेरठ की यह खबर आपके होश उड़ा देगी । जी हां, मेरठ पुलिस ने लाखों रुपए की एक्सपायरी कोल्डड्रिंक, रियल जूस और चिप्स बरामद की है, जिनकी डेट बदलकर उन्हें दिवाली के त्यौहार पर बाजार में खपा दिया जाता ।

एक साल पहले एक्सपायरी हो चुकी कोल्डड्रिंक, रियल जूस, फ्रूट जूस के साथ चिप्स को कुछ जालसाज मौत का सामान बनाकर बाजार में बेचकर मोटी कमाई करने की फ़िराक़ में थे लेकिन मेरठ के SP सिटी आयुष विक्रम की टीम ने जालसाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और बंद गली में मोजूद गोदाम से भारी मात्रा में एक्सपायरी कोल्डड्रिंक रियल जूस, फ्रूट जूस, बिस्किट और चिप्स बरामद की है ।

उधर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस को गंज बाजार से सूचना मिली थी कि शरद गोयल और दिव्यांश गोयल के गोदाम में भारी मात्रा में नकली पेय पदार्थ रखा हुआ है जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरो की संयुक्त टीम ने गोदाम पर छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, रियल जूस, बिस्किट और चिप्स बरामद की गई है। बंद गोदाम से बरामद हुए माल की कीमत 40 लाख के करीब बताई जा रही है। पुलिस को मौके से तारीख बदलने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद हुई है जिससे संभावना जताई जा रही है कि एक्सपायरी माल की तारीख बदलकर उसे मार्केट में बेचा जाना था, पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है जो जांच पड़ताल कर रही है ।

जबकि पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि चंद्रा मामला रफादफा करने की कोशिश में लगे रहे मीडिया के पूछने पर बोले कि एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक जूस और चिप्स गोदाम से बरामद हुई है, विभाग के तय मानकों के अनुसार एक्सपायरी सामान को नष्ट करके कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी ।