नवागत जिलाधिकारी ने जिला कोषाकर पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण


● जनपद का विकास व कानून व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता, शासन की अपेक्षा अनुरूप कराये जायेंगे कार्य : जिलाधिकारी
● आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता पर कराया जायेगा निस्तारण : डा0 विजय कुमार सिंह

मेरठ – नवागत जिलाधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुये कहा कि कानून व्यवस्था, विकास व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार की अपेक्षा अनुरूप कार्य कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि जनप्रतिनिधियों, आमजन व मीडिया से समन्वय स्थापित कर आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य चल रहे है उनको गति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके पटल पर सौंपी गई जिम्मेदारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रत्येक पटल पर संरक्षित रिकॉर्ड को खुलवाकर देखा तथा प्रत्येक फाइल को आसानी से निकाला जा सके इसके लिए प्रत्येक अलमारी पर रखी हुई फाइलों के अनुसार स्टीकर चिपकाने एवं मास्टर रजिस्टर बनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यप्ति राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वरुण खरे,जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share