नवागत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने किया कार्यभार ग्रहण



मेरठ – नवागत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत समस्त विभागो में समन्वय स्थापित करते हुये विकास कार्यों को गति प्रदान की जायेगी। औद्योगिक विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आमजन के कल्याण से संबंधित योजना एवं सुविधाओ पर विशेष फोकस रखते हुये कार्य किये जायेंगे। उन्होने बताया कि मा0 जनप्रतिनिधियों, आमजन व मीडिया से समन्वय स्थापित कर आमजन की समस्याओ का निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, अपर आयुक्त अमित कुमार, कमिश्नरी के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share