हवालात से बाहर निकलते ही अधेड़ की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बुधवार को दौराला थाना पुलिस द्वारा जुए के मामले में उठाए गए एक अधेड़ की हवालात से छूटने के बाद देर रात हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर अधेड़ को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हालांकि बाद में अधिकारियों के सामने परिजनों ने इनकार दिया। जिसके चलते पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर दौराला पुलिस को मटौर स्थित एक घर में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारकर लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लिया था। देर रात पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को थाने से ही छोड़ दिया। इसी दौरान पुलिस हिरासत से छोड़े गए 50 वर्षीय प्रदीप की घर पर जाते ही हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा प्रदीप को एक स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन हेमरेज होने की पुष्टि की। देर रात प्रदीप का ऑपरेशन किया गया। मगर, गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे प्रदीप की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर प्रदीप को थाने में थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया । मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सीओ दौराला और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। सीओ ने परिजनों से पूछताछ की। बताया जाता है इसके बाद परिजनों ने अपने आरोपों से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक हाई बीपी का मरीज था। जिसके चलते अक्सर बीमार रहता था।