मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

  • अवैध कालोनी व अवैध निर्माण की सूची बनाकर करें कार्यवाही : आयुक्त
मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों से सामान्य परिचय प्राप्त किया। उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण की योजनाओं की स्थिति के बारे में तथा प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जोनल अधिकारी अपने कार्यों को स्पष्ट करें। उन्होंने जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को अवैध निर्माण को चिन्हित कर सूची बनाये तथा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने शताब्दी नगर व लोहिया नगर में पीएम आवास योजना की प्रगति की जानकारी ली तथा सराय काजी में निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर आतंकियों को कब्जा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण कुछ नये प्रोजेक्ट लाये ताकि प्राधिकरण की आय को बढ़ाया जा सके। उन्होंने एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) को नगर निगम को हैंडओवर करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सचिव एमडीए चंद्रपाल तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share