जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक

सोमवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जन योजना अभियान के निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत का रोस्टर जारी करते हुए ग्राम पंचायतों में वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना निर्माण हेतु ग्राम सभा की खुली बैठकों में ग्राम स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रतिभाग करने तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्ययोजना में सम्मिलित करने हेतु निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share