
मेरठ। सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियो के अंतर्गत जनपद की नगर पालिका परिषदो और नगर पंचायतो को प्राप्त धनराशि के संबंध में निकायो द्वारा प्रस्तुत कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष मोबाइल टायलेट, वाटर कूलर, स्ट्रीट लाईट, ई-रिक्शा, फॉगिंग मशीन, हाइड्रोलिक ट्रॉली आदि की खरीद एवं निर्माण कार्यो से संबंधित प्रस्ताव रखे गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियो को जैम पोर्टल से खरीद करने के निर्देश दिये गये। उन्होने नगर पालिका/नगर पंचायत में पार्क अथवा सडक को विकसित/सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, चेयरमैन, ईओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।