बरसात में उफनते नाले में गिरी हलवाई के पोते की कार

बरसात में उफनते पुरानी मोहनपुरी नाले में विख्यात हलवाई का पोता कार समेत फिसल गया। आनन फानन में कार का शीशा खोलकर उसने गाड़ी के ऊपर चढ़कर शोर मचाया। शोर सुनते ही लोग घरों के बाहर निकले। क्षेत्रीय पार्षद पवन चौधरी भी पहुंच गए।
बिना देरी किए पार्षद नाले में उतरे और बांस के जरिए उसे बाहर निकाला। हालांकि शहर के चर्चित खेमचंद हलवाई के पोते आकाश खेमचंद की कार नाले में डूब गई। गनीमत रही कि कुछ मिनटों में ही जान बचाने के लिए जुट गए। जरा देर हो जाती तो अनहोनी हो सकती थी।
28 वर्षीय आकाश खेमचंद ने बताया कि वह करीब दोपहर एक बजे अपने मित्र अभिनव को छोड़ने के लिए सुभाष नगर गली संख्या 11 में आया था। उसे छोड़ कर जैसे ही कार बैक की। पुरानी मोहनपुरी नाले किनारे की सड़क बैठ गई। नाले की दीवार टूटी होने से कार सीधे नाले में चली गई। आकाश ने बताया कि उसने ब्रेक मारी लेकिन ढलान अधिक होने से कार सीधे नाले में चली गई।