
मेरठ। आयुक्त कार्यालय में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मेरठ शहर में बढती यातायात की समस्या के दृष्टिगत इनर रिंग रोड के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मेडा उपाध्यक्ष द्वारा रिंग रोड से संबंधित प्रस्ताव के अंतर्गत विभिन्न विकल्पो से आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया तथा रिंग रोड निर्माण के संबंध में भूमि अधिग्रहण सहित अन्य बिन्दुओ पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होने बताया कि जनपद में दिल्ली एनसीआर के बढते यातायात दबाव, मैट्रो शहर की बढती यातायात समस्या के निदान हेतु रिंग रोड के प्रमुख सेगमेंट को एनएच से जोडने हेतु लोक निर्माण विभाग की सहमति है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर आयुक्त अमित कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।