
बहसूमा। शनिवार को नगर में हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की एक शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकिली गई। शोभायात्रा मंगल बाजार से शुरू होकर समस्त नगर का भ्रमण करने के बाद सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। भगवान बजरंगबली की शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के चैयरमेन सचिन सुकडी एवं राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता शुभम लांबा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता शुभम लांबा ने हनुमान जी के चरणों में₹11000 भेट किए।नगर वासियों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई और जगह जगह पर शोभायात्रा की जलपान की व्यवस्था भी की गई तथा शोभायात्रा में शामिल हो रहे लोगों ने बजरंगबली के जयकारे लगाये। शोभायात्रा के दौरान सारा नगर जय श्री राम के उद्घोष गूंजायमान हो उठा। सुरक्षा के मद्देनजर शोभायात्रा के दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा, शेखर शर्मा शोभा यात्रा की कमेटी के प्रधान नीरज कुमार शर्मा, प्रबंधक शेखर शर्मा, उप प्रधान सभासद वीरेंद्र नगर का भी सहयोग रहा शुभम लांबा, सभासद अरुण कुमार जाटव ,वीरेंद्र नागर, मोहित कुमार, मोहित दक्ष,चीनू जाटव, दीपक गुर्जर, विष्णु कुमार, मोहित कुमार, मोहित दक्ष ,अमित गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे