
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) अकादमी की स्थापना को लेकर स्किल इंडिया टीम ने परिसर का अवलोकन किया। यह सर्वेक्षण माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी के मंत्रालय के तहत किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर स्तर का विस्तृत अध्ययन किया गया। माननीय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला और माननीय मंत्री श्री जयंत चौधरी के बीच पूर्व में हुई वार्ता के अनुसार विश्वविद्यालय में कौशल विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की योजना बनाई गई है। इस संदर्भ में एनएसडीसी अकादमी की स्थापना छात्रों को उद्योग-समर्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने और मूल्यवर्धित कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। निरीक्षण टीम के साथ प्रोफेसर हरे कृष्णा, प्रोफेसर बीरपाल सिंह, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. नीरज सिंघल, इंजीनियर मनीष मिश्रा, मनोज कुमार सहित अन्य विश्वविद्यालय पदाधिकारी उपस्थित रहे। एनएसडीसी अकादमी की स्थापना से विश्वविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी, जिससे छात्र तकनीकी दक्षता प्राप्त कर उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षित हो सकेंगे। आगामी 1 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत माननीय जयंत चौधरी विश्वविद्यालय पधारेंगे, जहां इस परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा होगी एवं एमओयू साइन होगा। संभावित कार्यक्रम के लिए अटल सभागार का निरीक्षण हुआ। इसी क्रम टीम ने बीटेक विभाग में लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर तथा कैंटीन और आसपास के क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने हेतु स्थलीय निरीक्षण हुआ। विश्वविद्यालय को कौशल आधारित शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, औद्योगिक प्रशिक्षण सुविधाओं और इनोवेशन हब के विकास की भी योजना बनाई जा रही है।