
परिचय:-स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए शिक्षक
बहसूमा। 4 मई को प्रकृति फाउंडेशन के तत्वावधान में कस्बा जानसठ स्थित डीएवी इन्टर स्कूल मैदान में आयोजित एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के लगभग 480 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन में डीपीएम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 21 से अधिक विभिन्न खेलों में पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। डीपीएम स्कूल के जिन छात्रों ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये, उनमें 50 मीटर दौड़ में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: गुंजन (कक्षा 4) आस्था (कक्षा 4) देव देशवाल (कक्षा 5) अंश चौधरी (कक्षा 5) अमरीश (कक्षा 3) प्रकृति (कक्षा 3) अधिराज (कक्षा 2) सव्या (कक्षा 5) इसके अतिरिक्त, अंश पोशवाल (कक्षा 8A) ने 400 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि प्रिंस और निशांत (दोनों कक्षा 9A) ने अंडर-16 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं असद (कक्षा 3) और साद (कक्षा 2) ने प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल हासिल किये। विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत अभिभावकों के सहयोग एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाए दीं। विद्यालय के प्रिंसिपल जिया जैदी ने भी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीपीएम पब्लिक स्कूल हमेशा से ही शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बराबर महत्व देता आया है। हमारा प्रयास है कि हम बच्चों को सम्पूर्ण विकास का मंच प्रदान करें। इस शानदार उपलब्धि में स्कूल के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षकों विपिन फोगाट, अजय कुमार, शिवम तिवारी, और अमित शर्मा का विशेष योगदान रहा। जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम कर यह सफलता अर्जित की। इस आयोजन ने न सिर्फ प्रतिभागियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर दिया, बल्कि खेलों के प्रति बच्चों में रुचि और जागरूकता को भी प्रोत्साहित किया।